December 27, 2024

छात्रों को ‘कैंपस से कॉरपोरेट’ के सिखाए गुर

Faridabad/Alive News :  एनएच-3 स्थित डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज में छात्रों में आत्मविश्वास का संचार करने और व्यक्तित्व विकास के जरिए कैंपस से कॉरपोरेट तक सफर पूरा करने के गुर सिखाए गए।

प्रोफेसर डॉ. सुनीति आहूजा के संयोजक में आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सभी पहलुओं पर छात्रों को बेहतर करने और परिणाम देने में सक्षम स्तर के क्रियान्यवन की अनोखे पहलु से अवगत कराया गया। विभिन्न कंपनियों के विशेषज्ञ छात्रों से रूबरू हुए।उन्हें बाजार के अनुसार तैयार रहने के बारे में बताया।

प्रोफेसर डॉ. आहूजा ने बताया कि 15 दिवसीय कार्यशाला का नाम ‘कैंपस से कॉरपोरेट’ दिया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य नए जमाने के साथ छात्रों के कदमताल करने के साथ कॉरपोरेट में अपने आप को स्थापित करने के बारे में बातया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में दीप्ति शुक्ला व पीयूष शुक्ला उपस्थित थे।

कार्यशाला की सह-संयोजक डॉ. अंकुर अग्रवाल थी। इस कार्यशाला में छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, जॉब के लिए बायोडाटा तैयार करने से लेकर सभी पहलुओं पर फोकस किया गया। किस तरह साक्षात्कार के दौरान छात्रों का व्यवहार हो आदि के बारे में एक्सपर्ट ने अवगत कराए।