January 23, 2025

शक्ति विद्या निकेतन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया तुलसी पूजन दिवस

Faridabad/Alive News: एनआईटी- 3 स्थित शक्ति विद्या निकेतन स्कूल परिसर में शनिवार को हर्षोल्लास से तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर तुलसी माता का पूजन किया। तुलसी पूजन के बाद स्कूल में भंडारे का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के मुखिया वेद कौशिक, सतीश कौशिक, विजय भारद्वाज और तरूण कुमार ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को ड्राइंग कीट और ड्रेस वितरित की।

स्कूल के चेयरमैन टी. आर शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन तुलसी पूजन दिवस भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 25 दिसंबर को तुलसी पूजन किया जाता है। इस दिन बच्चों को तुलसी का पौधा लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है।