January 22, 2025

पतले बालों को घना करने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय

बालों का पतला होना एक बड़ी समस्या है लेकिन यह ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई उपाय ही न हो। बालों की सही ढंग से देखरेख करके और छोटे-मोटे घरेलू नुस्खे आजमाकर आसानी से आप बालों को ठीक कर सकते हैं। बालों के पतले होने की चिंता आपके बालों को और भी अस्वस्थ कर सकती है इसलिए सबसे पहले चिंता छोड़ दें। आइए जानते हैं बालों को घना करने का उपाय।

प्याज का रस 
बाल यदि बहुत झड़ चुके हैं और एकदम पतले दिखाई देते हैं तो प्याज का रस आपके बहुत काम का है। इसके लिए ताजा प्यास का रस निकालें और अपने स्कैल्प पर लगाएं। प्याज के रस को लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को अच्छे से शैम्पू कर लें। सप्ताह में एक बार ऐसा करने से भी आपके बाल घने होने लगेंगे। 

एलोवेरा का रस
एलोवेरा के रस से पतले बालों को घना बनाया जा सकता है। बालों के विकास के लिए एलोवेरा जेल बहुत लाभकारी है। एलोवेरा जेल में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, साथ ही यह बालों को मॉइश्चराइजर भी प्रदान करता है। बाल धोने से कुछ देर पहले ताजा एलोवेरा का रस लगाएं, 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें। 

तनाव से दूर रहें
बालों के पतले होने के पीछे सबसे मुख्य कारण है तनाव। यदि आपको किसी बात का तनाव होता है तो बाल पतले होने लगतै हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि आप बालों के स्वास्थ्य के लिए ही सही तनाव से बिल्कुल दूर रहें। जब आप चिंता करना छोड़ देंगे तो खुद-ब-खुद बाल झड़ना कम हो जाएंगे और फिर से घनापन लौट आएगा।