January 23, 2025

श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उमड़े श्रद्धालु

Faridabad/Alive News : एनएच-5, श्री बांके बिहारी मन्दिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आचार्य संतोष जी महाराज ने बताया कि समाज में अच्छे लोग मीठे संतरे के समान होते हैं। ऐसे लोगों के संग रहने से अच्छे सज्जन बन सकते हो, रहोगे बुरे लोगों के संग तो हो जाएगा सब खत्म।

अगर, अच्छे लोगों का संग हो जाए तो व्यक्ति के लिए मोक्ष का दरवाजा दूर नही है। आचार्य जी ने आगे बताया कि भागवत कथा से श्रद्धा, श्रद्धा से विश्वास, विश्वास से रूचि, रूचि से निष्ठा से प्रेम बनता है। आचार्य जी ने आगे बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के अगले अध्याय में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा।

आचार्य संतोष जी महाराज ने सभी भागवत कथा प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का हर रोज मन्दिर पंडाल आकर श्रवण करें। श्रीमद् भागवत कथा का जो व्यक्ति श्रवण करता है, उसकी इच्छा की पूर्ति उसी के अनुसार होती है।