Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 3 बजे एक ट्रक शीशे (कांच) से लोड होकर एनएचपीसी चौक से होते हुए जा रहा था। वह ट्रक फुट पाथ से टकराने के कारण फ्लाई ओवर पर पलट गया और कांच के टुकड़े पूरी सड़क पर फैल गए। इस दौरान रात्रि गस्त पर मौजूद एसएचओ मोबाईल थाना सराय के सहायक उप निरीक्षक तेलूराम, मुख्य सिपाही धर्मिन्द्र, सिपाही धर्मिन्द्र और एसपीओ प्रदीप मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि ट्रक ड्राईवर और उसमें जा रहे चार मजदूरो में किसी को कोई क्षति नही पहुंची।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कांच पूरी सड़क पर फैला गया था। कांच हाईवे पर फैलने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और एक स्कूटी सवार महिला गिरकर चोटील हो गए। जिसके बाद पुलिस ने पीसीआर को बुलाकर गाडियों का रास्त डाइवर्ट कराया गया। फिर पुलिस टीम सरकारी गाडी की मदद से रात्रि के समय थाना क्षेत्र में रहने वाले लुहारों से कस्सी और तसला मंगवाकर सडक से कांच को साफ किया। जिसको साफ करने में लगभग 3 घंटे का समय लगा। सड़क से कांच शीशा के टुकडे को हटा सड़क पर यातायात पुनः चालू किया गया।