November 25, 2024

जलभराव की समस्या से परेशान दुकानदारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: हरियाणा व्यापार मंडल के दुकानदार एनआईटी विधायक नीरज शर्मा से उनके निवास स्थान पर मिले और नगंला रोड मार्किट में हो रहे जल भराव की समस्या को लेकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान प्रधान एमपी भड़ाना ने बताया कि बिना बरसात के कई दिनों से मार्किट में जल भराव है। जिसके कारण दुकानदारी बिल्कुल ठप्प पड़ी है।

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इस बाबत नगर निगम आयुक्ता को नालो की सफाई करवाने के निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द वार्ड-9 में नालों की सफाई कार्य शुरू करवा जांए। विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्ता को बताया कि कैसे नगर निगम की कार्य प्रणाली के चलतें एनआईटी विधानसभा में जल भराव की समस्या बनी पड़ी है चाहे नगंला रोड, संजय इन्कलेव, भड़ाना चौक, सुभाष चौक, लालू एसटीडी, सरपंच चौक, प्रिंस स्कूल रोड, बाल कल्याणा पाकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर,सब जगह जल भराव की समस्या से लोग जुझ रहे है़।

इसके साथ ही विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि नंगला रोड व्यापार मण्डल के दुकानदारों ने आवश्वासन दिया है कि सभी दुकानदार पॉलीथिन मुक्त अभियान में नगर निगम का सहयोग करेगें। इसके साथ ही सभी दुकानदारो ने 60 फुट रोड बनवाने के लिए विधायक का धन्यावाद किया और जो हिस्सा रह गया है । उसको बनवाने के निए अनुरोध किया, जिसपर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक नगर एंव ग्राम योजना के तहत 61 लाख 7 हजार रुपए की ग्रांट से राशि दे दी गई है। जल्द ही सड़क का कार्य पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर नगंला रोड व्यापार मण्डल के प्रधान एम.पी भड़ाना, हीरा लाल पंसारी, दिनेश गर्ग, पवन गोयल, संजय, बन्टी कुमार, नरेश, कमल, हरिओम गुप्ता एंव अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।