December 30, 2024

बिजली कटौती से परेशान कॉलोनीवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: बिजली कटौती से परेशान सरूरपुर के दरोगा कॉलोनी के लोगों ने पाली सब डिवीजन पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में पिछले कई साल से बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है, मगर बिजली विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही।

प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि कॉलोनी में बिजली न होने के कारण पानी की भी समस्या बनी हुई है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि वे पहले भी कई बार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है। पहले भी कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने की मांग की थी।

इसके अलावा लोगों ने बताया कि कॉलोनी में बिजली के मीटर भी नही लगाए गए है। लोगों ने अधिकारियो को कई बार बिजली मीटर लगाने के लिए कहा है, लेकिन अधिकारी कॉलोनी को अवैध बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते है।