January 23, 2025

डायनैस्टी स्कूल में वार्षिकोत्सव पर ‘ट्रायम्फिया’ का आयोजन

Faridabad/Alive News: डायनैस्टी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव के अवसर पर “ट्रायम्फिया” का आयोजन किया। वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि के रूप पहुंचे डॉक्टर आर.एस. वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर उत्सव का प्रांरभ किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य नितिन वर्मा द्वारा मुख्यतिथि को सम्मान स्वरूप बाल-वृक्ष प्रदान किया गया।

स्कूल की निर्देशिका कल्पना वर्मा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें सम्पूर्ण वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन किया गया। ‘ट्रायम्फिया’ का प्रारंभ संगीत की मधुर ध्वनि के साथ हुआ। तत्पश्चात माँ सरस्वती की वंदना विद्यार्थियों के द्वारा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने अत्यन्त उत्साह के साथ उत्सव में भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बालक एवं बालिकाएँ ऐसे प्रतीत हो रहे थे मानो स्वर्ग से साक्षात अप्सराओं एवं देवताओं का आगमन धरती पर हुआ हो।

उत्सव में विभिन्न नृत्य, संगीत, कविताएँ एवं योग की आकर्षक मुद्वाओं द्वारा सभागार का समां ही बाँध दिया। स्कूल के नन्हें कलाकारों ने स्वतंत्रता प्राप्ति से लेकर अब तक हुई विविध उपलब्धियों को अपनी अद्भुत कला के माध्यम से प्रदर्शित किया कि मानो इतिहास पुनर्जिवित हो गया हो। आगे बढ़ते हुए स्कूल के मुख्यातिथि एवं निर्देशिका एवं प्रधानाचार्य ने पुरस्कार वितरण किया तथा राष्ट्रीय गान के साथ और अत्यन्त गरिमापूर्ण तरीके से समारोह सम्पन्न हुआ।