January 16, 2025

गणतंत्र दिवस पर पूर्व मंत्री ए सी चौधरी ने फहराया तिरंगा

Faridabad/Alive News : आज रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशन एम ब्लाक 5 नम्बर में गणतंत्र दिवस पर पूर्व मंत्री ए सी चौधरी, बेटी बचाओ अभियान के राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैलफेयर के प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने करते हुए मंच संचालन भी किया। कार्यक्रम में काग्रेसी नेता गुलशन बगा व बेटी बचाओ अभियान के उपाध्यक्ष प्रवेश शर्मा भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर नन्ही बेटियों दे देश भक्ति के गीत गाये।

पूर्व मंत्री ए सी चौधरी ने कहा कि देश को इतना मजबूत बनाना है कि देश पर शहीद होने वालों की आत्मा को शान्ति मिले उन्होंने कहा कि आज़ादी का जश्र मनाना है तो देश पर शहीद होने वाले शहज़ादों की तस्वीरें घर-घर में लगायें वही गुलशन बगा ने कहा कि आज़ाद भारत का नागरिक होना गर्व की बात है। इस मौके पर प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने कहा कि आज का दिन ह भारतवासी एक त्यौहार की तरह मनाते हैं।

इस मौके पर तेजिन्द्र खरबंदा, राजू नागपाल, राजेश नागपाल, अशोक दिवान, प्रवेश शर्मा, वानी शर्मा, अनिल नागपाल, अजय खरबंदा, हरीश चन्द्र आज़ाद व गुलशन बगा ने अपने विचार रखे।