January 19, 2025

जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को किया याद कर दी श्रद्धांजलि

Faridabad : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शुक्रवार को जलियांवाला बाग कांड के शहीदों की याद में सैक्टर-12 स्थित कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और नमन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने की।

उन्होंने जलियांवाला कांड घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में जलियांवाला बाग की घटना को काले अध्याय से जोड़ा गया है। इस दिन हमारे सैंकड़ों निर्दोष वीरों को गोलियों से भून दिया गया था। उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नही जा सकता।

आज उनकी बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। अत: ऐसे शहीदों को हम नमन करते हैं, और उनकी याद में दीपक जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर पं. कृष्ण पाराशर, पं. सुशानत, पं. नवीन, पं. कर्ण इंजीनियर, जितेन्द्र, रविश, राजेश एवं राजीव पाराशर आदि ने जलियांवाला बाग के शहीदों को याद किया।