January 21, 2025

पंचायती जमीन पर प्रशासन की मिली भगत से हो रही है वृक्षों की कटाई

Yamunanagar/Alive News: थाना छछरौली के अंतर्गत गांव बरौली माजरा की महिला सरपंच सुल्ताना और ग्रामीण मंगलवार को छछरौली खंड विकास पंचायत अधिकारी योगेश के खिलाफ उन पर जबरन दवाब बनाने और केस में समझौता करने की शिकायत जिला उपायुक्त को देने लघु सचिवालय में सुमन वाल्मीकि की अध्यक्षता में पहुंचे।

महिला सरपंच सुल्ताना ने बताया कि उसके गांव की पंचायती जमीन पर पॉपुलर के पेड़ खड़े थे। जिसमें 126 पेड़ पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह ने 30 सितंबर को काट लिए है। इसकी शिकायत छछरौली पुलिस थाना में दी गई। जहां पर पूर्व सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई

इस मामले को लेकर खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी योगेश उन पर आरोपित पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह से समझौता करने के लिए नाजायज दबाव बनाने लगा। और हमें धमकाया कि अगर पूर्व सरपंच से समझौता नहीं करते तो तुम्हें सरपंची करना भुला दूंगा और किसी केस में फंसा दूंगा।

जिला उपायुक्त ने इनकी शिकायत पर जल्द ही जांच का आश्वासन दिया।वहीं महिला सरपंच सुल्ताना का यह भी कहना है कि अगर आरोपित लकड़ी के पूरे पैसे जमा करवाता है और पंचायती जमीन को छोड़ देता है तो उसके खिलाफ हम आगामी कार्रवाई रोक देंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहें।