Faridabad/Alive News : आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर-3 एनआईटी फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय शिविर के मौके पर पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ मुहीम के तहत विद्यालय प्रिंसिपल सुरेंदर मदान की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में पीपल, बड़ और नीम के पौधे लगाये गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक व विद्यालय कार्यक्रम अधिकारी सुशील कण्वा ने बताया की आज पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ, धरती बचाओ जीवन बचाओ के नारे के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रिंसिपल सुरेंदर मदान ने एक पीपल का पौधा लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश शर्मा, प्रवक्ता शिव दत्त, प्रवक्ता लक्ष्मी नारायण शर्मा, त्रिलोचन सिंह डीपीई, प्रवक्ता ताराचंद ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
पौधरोपण के बाद पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ, धरती बचाओ जीवन बचाओ के नारो के साथ सवयंसेवको द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया जिसको विद्यालय प्रिंसिपल सुरेंदर मदान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।