November 16, 2024

वृक्ष हमारी जान है इनकी देखभाल करना जरूरी है : नीरज चौहान

Faridabad/Alive News : रा.व.मा.विद्यालय मेवला महाराजपुर फरीदाबाद में प्रधानाचार्या नीरज चौहान के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण से पूर्व प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या नीरज चौहान ने कहा कि वृक्ष हमारे लिए काफी महत्व रखते है इसीलिए इनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य बनता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य ही लगाना चाहिए और उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए ताकि वह बड़ा होकर एक वट वृक्ष का रूप धारण कर हमें अच्छे फल, अच्छी हवा एवं छाया दे सके और हमारे लिए लाभकारी हो। उन्होने कहा कि वृक्ष हमारी जान है इनकी देखभाल करना हम सभी का कर्तव्य बनता है।

इस वृक्षारोपण के दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ भगवत दयाल शास्त्री, राकेश कुमार, गिरीश कुमार, सुमन, मनीषा, आदि ने बच्चो के साथ मिलकर नीम, तुलसी, बेलपत्र व हार सिंगार के पौधे लगाये व सभी ने इन पौधो की देखभाल करने की शपथ ली।