December 27, 2024

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

Faridabad/Alive News: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर अपने कार्यालय सैक्टर-8 पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ देने के लिए जन कल्याण कारी योजनाएं देश-प्रदेश में देने का काम कर रही है ।

परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका सपना तब पूरा होगा जब अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल पाएगा और भाजपा सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है।