November 24, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर परिवहन मंत्री ने किया ‘केवल एक धरती’ अभियान का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सेक्टर 12 में पौधारोपण कर ‘केवल एक धरती’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण बचाओ, पौधे लगाओ, धरती बचाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया।

उन्होंने पर्यावरण दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के लिए फायर ब्रिगेड में शामिल पांच गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभी को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन बेहतर रहेगा।

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, पॉल्यूशन विभाग की रीजनल ऑफिसर सुमिता कनोडिया, एक्सईएन दिनेश, भूपेंद्र सिंह, एसईई (मुख्यालय), बलराज अहलावत, एसईई (मुख्यालय), सतिंदर पाल, एसईई (मुख्यालय), संजीव बुद्धिराजा, एसईई (मुख्यालय), कुलदीप सिंह, आरओ, गुरुग्राम (उत्तर), संदीप सिंह, आरओ, गुरुग्राम (दक्षिण), विजय चौधरी, आरओ (पलवल), दिनेश कुमार, आरओ, बल्लभगढ़ क्षेत्र और एचएसपीसीबी के अधिकारी मौजूद रहे।