January 8, 2025

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पौधे लगाकर परिवहन मंत्री ने की अभियान की शुरुआत

Faridabad/Alive News: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्थानीय दादा पोते ट्रैक से पौधारोपण कर शुरुआत की। परिवहन मंत्री ने दिन की शुरुआत लगभग 11 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ शुरू की।

उन्होंने कहा कि करीब 3 किलोमीटर लंबे ट्रैक को औषधि युक्त पौधे लगाकर सुंदर बनाया जाएगा और लोगों को औषधि वाले पौधों के साथ-साथ शुद्ध हवा और ऑक्सीजन मिलेगी। रविवार को स्वच्छता अभियान के साथ-साथ स्वास्थ्य कैंप सहित दिन भर बल्लबगढ़ विधानसभा में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

इसके उपरान्त बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से मेघा सफाई अभियान की भी परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुरुआत की। तत्पश्चात प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर बल्लभगढ़ विधानसभा सेक्टर- 3 कम्युनिटी सेंटर में आयोजित विशाल आयुर्वैदिक हेल्थ चेक कैंप में भी शिरकत की। वहीं सेक्टर -22 मार्केट में भाजपा युवा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इसके अलावा उन्होंने मुजेसर गांव के ऐतिहासिक पांडव कालीन कुंड पर स्थित बाबा हृदय राम मंदिर पर आयोजित भंडारे में शिरकत की। बल्लभगढ़ विधानसभा में कई जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में केक भी काटा गया।

इस मौके पर भाजपा युवा के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला,प्रमोद गिल, रवि सोनी, रविभगत पीएल शर्मा, दीपक, दामोदर उपाध्याय, चंदर, दिपांसु सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।इसके अलावा उन्होंने मुजेसर गांव के ऐतिहासिक पांडव कालीन कुंड पर स्थित बाबा हृदय राम मंदिर पर आयोजित भंडारे में शिरकत की।