January 24, 2025

योग दिवस के लिए किया गया ट्रेनिंग शिविर कैंप का आयोजन

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में उपमंडल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए ट्रेनिंग शिविर कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद के नेतृत्व में और तिगांव एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया के नेतृत्व में जिला आयुष अधिकारी फरीदाबाद, डॉ. अजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।

एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की शृंखला में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बल्लभगढ़ उपमंडल स्तर पर तमाम इंतजाम कर योगाभ्यास किया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी 20 जून को सुबह बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक से लेकर सेक्टर 2 अटल पार्क तक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा।

जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आगामी 13 जून से 15 जून तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर 12, फुटबॉल ग्राउंड में सांसद व विधायक गण सहित सभी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस विभाग के लिए विशेष योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसकी समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है।