January 21, 2025

तेजस फिल्म का जारी हुआ ट्रेलर, अब होगा जंग का ऐलान

Entertainment/Alive News: कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस है। वही अपनी फिल्मो को लेकर भी यह एक्ट्रेस दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत की मोस्ट अवांटेड फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। कंगना के फेन्स उन्हें फाइटर पायलेट के अवतार में देखने के लिए बेताब बैठे हैं। बता दें कि आज तेजस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया है।

ट्रेलर में तेजस गिल बनकर कंगना रनोट ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से फैंस को हैरान कर दिया। ‘चंद्रमुखी 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं कंगना का ‘तेजस’ में एक्शन देख लोग उनकी परफॉर्मेंस को नेशनल अवॉर्ड के काबिल बता रहे हैं।

तेजस का ट्रेलर देश फैंस के मन में जागी देशभक्ति
कंगना रनोट स्टारर फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर देख फैंस के बीच बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है। लोगों को कंगना की उम्दा अदाकारी भा गई है। ट्रेलर ने लोगों के बीच एक बार फिर देशभक्ति जगा दी है। इसमें कंगना के दमदार डायलॉग भी फैंस का दिल छू रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘तेजस का ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देगा। दमदार एक्शन और कंगना का धाकड़ अंदाज। तेजस एक साहस, बलिदान और देशभक्ति की कहानी है।

एक ने कहा, ‘कितना इंप्रेसिव ट्रेलर है। कंगना की परफॉर्मेंस फायर है।’ एक फैन बोला, ‘तेजस का ट्रेलर शानदार लग रहा है। बड़ी ओपनिंग लेने के लिए तैयार क्योंकि कंगना रनोट की परफॉर्मेंस और कहानी में कुछ नया और अनोखा है। ब्लॉकबस्टर ट्रेलर।’ इसी तरह कई लोगों ने ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है

कब रिलीज होगी तेजस?
कंगना रनोट की फिल्म ‘तेजस’ का निर्देशन सर्वेश मेवारा ने किया है। फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, अनुज खुराना समेत कई सितारे नजर आएंगे। फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।