Faridabad/Alive News: डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ट्रैफिक का निरीक्षण करने के लिए सेक्टर 9 स्थित मिलन चौक पहुंचे और वहां पर यातायात का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए। डीसीपी ट्रैफिक आज यातायात का निरीक्षण करने के लिए सेक्टर-9 स्थित मिलन चौक पर पहुंची है जिसकी जानकारी पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने दी है। बताया जा रहा है कि डीसीपी ट्रैफिक नेआसपास के एरिया में ट्रैफिक का निरीक्षण किया। उक्त स्थानों पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिसके वजह से वाहन काफी धीमी गति से चलने लगते है या फिर काफी समय तक एक जगह रुके रहते हैं ऐसे में यात्रियों को आवागमन में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस परेशानी को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने संबंधित ट्रैफिक इंस्पेक्टर को रोड पर बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और पुलिस द्वारा वाहनों का व्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने रोड़ पर बैरिकेट्स लगा दिए ताकि दोनों तरफ आने जाने वाले वाहन एक दूसरे के बीच ना आए और आसानी से अपनी अपनी दिशा में आवागमन कर सकें। बैरिकेट्स लगाने से यातायात भी सुव्यवस्थित हुआ तथा सड़क दुर्घटना की संभावना भी बहुत कम हो गई जिससे वहां से आवागमन करने वाले यात्री आराम से यात्रा कर सकते हैं।