February 24, 2025

FMS स्कूल में यातायात नियमों संबंधी सभा व क्रिसमस का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में यातायात नियमों संबंधी सभा और क्रिसमस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ राजबीर सिंह, एएसआई विरेन्दर सिंह व ट्रैफिक ताऊ विरेन्दर सिंह द्वारा छात्रों को ट्रैफिक रूलस समझाया और ट्रैफिक एप्स के बारे में जानकारी भी दी।

23-dec-photo-5

विद्यार्थियों ने क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया व बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीत व केरॉल्स गाकर मानवता का संदेश दिया। नन्हें-मुन्ने बच्चों में क्रिसमस-ट्री की प्रतियोगिता आयोजित की गई व बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए खूब आनंद लिया।

उन्हें संता क्लोज द्वारा उपहार भेंट किए गए, सभी बच्चे लाल रंग की पोशाक में सुसज्जित थे। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या शशीबाला ने सभी बच्चों को क्रिसमस व नववर्ष की बधाई दी व उनकी प्रतिभा की भावभीनी प्रशंसा करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।