November 29, 2024

ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक, फरीदाबाद में दुपहिया वाहन चालक जमकर उड़ा रहे है ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में दुपहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर वाहन सड़क की बजाय फुटपाथ पर चला रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है। यह अवहेलना नीलम रेलवे फ्लाईओवर के जर्जर होने के बाद भी दुपहिया वाहन चालकों द्वारा की जा रही है।

अगर, प्रशासन ने जल्द रोक नही लगाई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।दरअसल, हर रोज सुबह और शाम ड्यूटी के समय नीलम फ्लाईओवर पर भारी जाम के चलते एनआईटी से अजरौंदा जाने वाले दुपहिया वाहन चालक अपने वाहन को सड़क की बजाय फुटपाथ पर चढ़ा लेते है और फर्राटा भरते हुए पुल पार कर लेते है। लेकिन पैदल पुल पार करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन रहे है। ऐसे में अक्सर देखा गया है कि पैदल फुटपाथ से पुल पार करने वाले लोगों को दुपहिया वाहन चालक टक्कर मारकर चले जाते है, इनमें कई लोग घायल हो चुके हैं।

नीलम रेलवे फ्लाईओवर से लगते है कई सरकारी कार्यालय नीलम रेलवे फ्लाईओवर से ज्यादातर सरकारी कार्यालय, सरकारी अस्पताल के अलावा नेशनल हाईवे, निजी अस्पताल लगते हैं। फ्लाईओवर का इस्तेमाल सरकारी नौकरशाह से लेकर विधायक, मंत्री और कर्मचारी तक करते है। इसके बावजूद भी नीलम फ्लाईओवर के हालात जर्जर और वाहनों का जाम झेल रहा है। जिसकी वजह से जाम से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालक अक्सर सड़क की बजाय फुटपाथ पर गाड़ी चलाते दिखाई देंगे।

ट्रैफिक पुलिस को सख्ती से निपटने की जरूरत ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को दुपहिया वाहन चालकों पर नकेल कसने की जरूरत है और चालान के अलावा कार्यवाई के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि दुपहिया वाहन चालक फुटपाथ की बजाय सड़क पर गाड़ी चलाएं और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।

क्या कहना है अधिकारी का

ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगबीर का कहना है कि जल्द ही फुटपाथ पर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों का चालान किया जाएगा और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।