December 25, 2024

यातायात पुलिस द्वारा भारी वाहनों पर रिफ़्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News: यातायात पुलिस द्वारा आज ट्रैक्टर ट्रॉली एवं अन्य भारी वाहनों सहित क़रीब 300 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर 550 से अधिक वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रात के समय होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यातायात पुलिस की विमिन्न टीमो द्वारा भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी जागरूक किया गया है।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा करीब 300 ट्रैक्टर ट्रालियों एवं अन्य वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई और वाहन चालक को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रिफ्लेक्टिव टेप लगाते हुए वाहन चालकों से सफर के दौरान विशेष सावधानी रखने का आह्वान किया गया । वाहनों को एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी व धीमी गति से चलाने के लिए प्रेरित भी किया गया तथा इस दौरान अनेक वाहनों पर लगी पुरानी टेप उतरवाकर नई रिफलेक्टिव टेप लगाई गई।