Faridabad/Alive News: ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी प्रकार की समस्या या सड़क दुर्घटना की सूचना हेल्पलाइन नंबर 0129-2267201 पर दी जा सकती है।
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिससे वाहन चालकों को सुविधा होगी और किसी भी प्रकार कि जाम की समस्या या सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस को तुरंत सूचना मिलने पर पुलिस मदद पहुंचा सकेगी जिससे यातायात में होने वाली है।
पुलिस कंट्रोल पर सूचना प्राप्त होते ही यातायात पुलिसकर्मी बताए गए स्थान पर पहुंचकर वाहन चालकों की मदद करेंगे तथा सड़क दुर्घटना के मामले में आमजन की सहायता लेकर पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाएंगे।
उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि सड़क दुर्घटना के मामले में वह पुलिस की मदद करें और घायलों को अस्पताल पहुंचाएं ताकि उनकी जान बचाई जा सके। घायलों को हस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को पुलिस विभाग द्वारा उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।