November 15, 2024

यातायात पुलिस ने 66 इको वैन और कैब चालकों के काटे चालान

Faridabad/Alive News: यातायात पुलिस द्वारा छात्रों को लाने और ले जाने वाली वैन और कैब को चैक किया गया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 66 वेन चालकों के चालान किए गए। इसमें प्रत्येक चालान की राशि 10000 रूपए से अधिक है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के मार्गदर्शन में छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब स्कूली बसों के साथ-साथ इको वैन और कैब को भी चेक किया जा रहा है और उल्लंघन पाए जाने पर चालान किए जा रहे हैं।

यातायात पुलिस द्वारा यह कदम छात्रों की सुरक्षा के हित में उठाए गए हैं ताकि वह किसी सड़क दुर्घटना का शिकार न हों। यातायात पुलिस द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के हित में इस प्रकार के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।