January 11, 2025

अमित यशवर्धन ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ मीटिंग आयोजित कर सुनी यातायात से संबंधित समस्याएं

Faridabad/Alive News: डीसीपी ट्रेफिक अमित यशवर्धन ने इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ मीटिंग आयोजित कर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनका जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने आज फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ मीटिंग लेकर यातायात व्यवस्था में सुधार व ट्रैफिक से संबंधित समस्याएं सुनी।

एसोसिएशन से आए सदस्यों ने बताया कि बाजार में कुछ वाहन चालक बीच रास्ते गाड़ी खड़ी करके मार्केट में चले जाते हैं जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार बीच सड़क वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाएं और कानून के तहत कार्रवाई करें उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया जाए।

डीसीपी ने एसोसिएशन के सदस्यों को यातायात पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वह यातायात पुलिस के कार्यों में सहयोग करें और अपने साथियों को भी यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करके उन्हें उक्त नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें।