January 22, 2025

16 मोबाइलों को ट्रेस कर किया उनके मालिकों के हवाले

Palwal/Alive News : प्रधान सिपाही विनोद कुमार एंव उनकी टीम ने माह जून 2021 में लाखों रूप्यें की कीमत के 16 मोबाइलों को ट्रेस करते हुए बरामद किया है जिन्हें अनिल कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर पलवल द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंपा गया है। बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे।

जिनकी कीमत 2,65,792 रुपये है। खोये हुये मोबाईल पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होनेें पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौपने पर पलवल पुलिस का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक पलवल महोदय ने साईबर सैल ईन्चार्ज विनोद कुमार व उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।