May 5, 2025

प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने लागू की होम स्टे योजना

Faridabad/Alive News: प्रदेश में पर्यटन की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा होम स्टे योजना लागू की गयी है जिसके अंतर्गत प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को कम खर्च में घर जैसी सुविधाएं प्राप्त करवाई जाएंगी, इससे आने वाले पर्यटक एवं मकान मालिक दोनों को लाभ होगा।

होम स्टे योजना में हरियाणा राज्य के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग पर्यटकों को अपने घर पर ठहरा सकते हैं। जिन घरों के मालिकों व परिवारों में अतिरिक्त जगह व कमरे उपलब्ध हैं और वह इस अतिरिक्त जगह को पर्यटकों को किराए पर देना चाहते है वह सब लोग इस योजना का फायदा उठा सकते है।

होम स्टे योजना में काम करने के लिए प्रदेश सरकार सभी जिलों से इच्छुक युवाओं को ट्रेनिंग के लिए ट्रेनिंग होटल प्रबंधन संस्थान रोहतक में आमंत्रित कर रही है, जिला फरीदाबाद से 25 युवाओं को इस योजना की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना है जिनका आने जाने का साधारण बस किराया व ट्रेनिंग की फीस रहना, खाना, विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई है, आवेदक अपना फार्म 12 मई को शाम 5 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एनआईटी फरीदाबाद में जमा कर सकता है एवं भगत सिंह प्रधानाचार्य एवं शहर नोडल अधिकारी आईटीआई फरीदाबाद से संपर्क कर सकते है।

ये होंगी आवेदक की शर्ते

  1. न्यूनतम आयु 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए ।
  2. युवा हरियाणा प्रदेश का निवासी होना चाहिए ।
  3. आधार कार्ड, फैमिली आईडी, व दसवीं पास होना चाहिए ।
  4. युवाओं में गृह प्रवास प्रशिक्षण के लिए योग्यता होनी चाहिए ।
  5. MY BHARAT PORTAL पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
  6. युवा शारीरिक एवं मानसिक स्तर पर स्वस्थ होना चाहिए।