November 26, 2024

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, 29 नवंबर से भरना होगा फाइन

Faridabad/Alive News: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2023 की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आज लास्ट डेट है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। चूकने वाले परीक्षार्थी 29 नवंबर से 300 रुपए लेट फीस देकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

इतनी देनी होगी लेट रजिस्ट्रेशन फीस
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परीक्षार्थी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड की ओर से दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 850 और 12वीं के लिए 1,050 रुपए निर्धारित की है। 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2022 तक 300 रुपए लेट फीस परीक्षार्थियों से लिए जाएंगे।

जो परीक्षार्थी 6 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें लेट फीस के रूप में 1000 रुपए देने होंगे। 12 दिसंबर तक ही इस लेट फीस के जरिए परीक्षार्थी अपना पंजीकरण करा सकेंगे। पहले पंजीकरण की समय सीमा 21 नवंबर निर्धारित की गई थी, इस समय अवधि में पंजीकरण कराने वाले परीक्षार्थियों से लेट फीस नहीं ली गई।