January 11, 2025

जान बचने के लिए चलती बाइक से कूदी I.T.I स्टूडेंट

Kurukshetra : कुरुक्षेत्र के उमरी रोड पर सोमवार सुबह एक आईटीआई छात्रा को किडनैप करने की कोशिश की गई। छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे तो वह चलती बाइक से कूद गई। इस वजह से लड़की बूरी तरह से जख्मी है। उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी नहीं दर्ज हुए लड़की के बयान…

– सरस्वती कॉलोनी में रहने वाले लड़की के पिता का कहना है कि उसकी बेटी आईटीआई उमरी में पढ़ती है।
– हर रोज की तरह सोमवार को भी वह उसे सुबह 7.30 बजे नए बस स्टैंड छोड़कर गया था।
– कुछ ही देरी में घायल अवस्था में लड़की घर पहुंची। उसने बताया कि बाइक सवार युवक ने उसको अगवा करने की कोशिश की, उसने चलती बाइक से कूदकर जान बचाई।
– लड़की को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
– हालांकि बाद में आसपास खड़े लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन हद तो तब हो गई जब बाद में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग गया।
– बहरहाल पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन लड़की के बयान नहीं दर्ज किए जा सके हैं।
– पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल उठता है कि जब लोगों ने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया था तो आरोपी फरार कैसे हो गया।