December 26, 2024

पिता का इलाज कराने के लिए युवक ने शुरू की गांजा तस्करी, गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस टीम ने एक किलो से अधिक गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी का नाम अजय है और यह फरीदाबाद में सेक्टर-56 का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने खेड़ी पुल थानाक्षेत्र में गश्त लगा रही थी। तभी गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर बड़खल की तरफ से खेड़ी पुल की ओर आ रहा है। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने सेक्टर-29 बाईपास के पुल के नजदीक नाकाबंदी कर आरोपी को 1.350 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ के दौरान सामने आया कि पिता के बीमार होने के कारण आरोपी ने पैसे कमाने के लिए गांजा बेचने का काम शुरू कर दिया। वह जल्दी पैसे कमा कर अपने पिता का इलाज करवाना चाहता था। परंतु पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।