January 22, 2025

पड़ोसियों से झगड़े का बदला लेने के लिए मां ने फिल्मी अंदाज में करवाया बेटे का अपहरण

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने अपहरण के मामले का पर्दाफाश करते हुए लड़के को बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा लड़के रवि की मां मिथिलेश निवासी पुरानी चुंगी ओल्ड फरीदाबाद ने 31 अक्टूबर को थाना खेड़ी पुल में अपने लड़के की अपहरण करने की झूठी शिकायत दी थी। जिस पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत लड़की की तलाश शुरू की।

मामले में संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को वारदात की सूचना दी। क्राइम ब्रांच टीम इंचार्ज ने तुरंत मामले में कार्रवाई के लिए SI श्यामवीर नेतृत्व मे ASI देवेंदर, HC संदीप कुमार, HC विक्रम सिंह, सिपाही सिकन्दर कुमार की एक टीम गठित कर लड़के की तलाश शुरू की। उसके बाद गुमशुदा लड़के को पलवल के रहीमपुर मार्ग से सकुशल बरामद कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।