November 18, 2024

टीकरी बॉर्डर केस: किसान नेता ने किया खुलासा, पीड़िता ने मौत से पहले बताया था सच

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली किसान आंदोलनकारी पश्चिम बंगाल की युवती से दुष्कर्म के केस की जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को किसान नेता जसबीर कौर और राजेंद्र सिंह दीपवाला से महिला थाना बहादुरगढ़ में पूछताछ की। पूछताछ में हुए खुलासे में इस केस को नया मोड़ दे दिया है।

जानकारी के मुताबिक जसबीर कौर ने बताया कि वह 26 को इलाज के लिए भर्ती करवाने के साथ ही अस्पताल में युवती को संभालने के लिए पहुंच गई थी और 30 अप्रैल तक युवती के इलाज में मदद की। इस बीच उसने युवती से पूछा तो उसने बताया कि अनिल मलिक ने गाड़ी में उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने जसबीर कौर से पूछा कि केस के छह आरोपियों में से योगिता ने आपको क्या-क्या बताया। इस पर जसबीर ने कहा कि योगिता ने 19 या 20 अप्रैल को उन्हें बताया था कि किसान सोशल आर्मी वालों ने बंगाल की एक युवती के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ की है।

दुष्कर्म की बातों से योगिता ने इनकार किया। युवती की ओर से शिकायत दिलाने की बात पर योगिता ने कहा कि वह शिकायत देने को तैयार नहीं है।युवती की मृत्यु के बाद भी आपने उसके साथ हुई छेड़खानी आदि की शिकायत पुलिस को क्यों नहीं की। इस पर जसबीर कौर ने कहा कि शुरुआत में युवती ने छेड़छाड़ की बात नहीं बताई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने छेड़छाड़ की बात बताई। लेकिन उस वक्त हमारी प्राथमिकता युवती को बचाने की थी। 

जानकरी के मुताबिक किसान नेता राजेंद्र सिंह दीपवाला से भी पुलिस ने कई सवाल किए। राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह कई दिन के बाद पंजाब से 25 अप्रैल को यहां आए थे। पता लगा कि बंगाल से आई युवती बीमार है। 30 को युवती की मौत हो गई तो अस्पताल गए। युवती के पिता से बात हुई। पोस्टमार्टम के लिए उन्होंने इनकार कर दिया। अंत्येष्टि हो गई। 

पिता ने बताया कि उनकी बेटी आंदोलन में आई थी और उन लोगों ने बेटी से बदतमीजी की है। कार्रवाई के लिए कहने पर उन्होंने कहा कि उनकी बेटी चाहती थी कि आंदोलन की छवि को कोई नुकसान न पहुंचे। पुलिस ने जब एक आरोपी योगिता से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 17 अप्रैल को राजेंद्र सिंह को फोन कर युवती के बारे में बताया था।

राजेंद्र सिंह ने कहा कि उस वक्त वह पंजाब में था और उसने योगिता को मेट्रो पिलर 775 के पास कैंप में मंगा सिंह को सारी बात बताने के लिए कहा लेकिन योगिता उनके कैंप में नहीं गई। एसआईटी के सदस्य शहर थाना प्रभारी ने बताया कि जसबीर कौर और राजेंद्र सिंह दीपवाला से हुई पूछताछ में मिले जवाबों से केस की जांच में मदद मिलेगी। चार आरोपियों की अभी तलाश की जा रही है।