January 23, 2025

जनसंवाद के माध्यम से विधायिका ने महिलाओं को दी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानाकारी

Faridabad/Alive News: बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने सोमवार को बादशाह खान सरकारी अस्पताल एवं सेक्टर-21डी डिस्पेंसरी में पहुंचकर वहां उपस्थित महिलाओं से जनसंवाद किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। वहां पर उपस्थित महिलाओं एवं डॉक्टर्स की टीम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की तरफ से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल की तरफ से गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा को पोषक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत केन्द्र की मोदी सरकार एवं राज्य की मनोहर सरकार द्वारा 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है।

इस मौके पर सीमा त्रिखा ने डॉक्टरों की टीम को साथ लेकर गर्भवती महिलाओं को आ रही किसी प्रकार की दिक्कत एवं परेशानी को दूर करने तथा केन्द्र एवं हरियाणा सरकार की ओर से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं पर पूर्ण संतुष्टि जाहिर करते हुए गर्भवती महिलाओं की किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ डॉ. सुधा यादव, डॉ. बीना शर्मा, डॉ. रितिका, डॉ. ऋचा, डॉ. सुबंधा, डॉ. बबीता, डॉ. नीति, फार्मासिस्ट दीपा, लैब टैक्नीशियन हरीश, कमलेश नारंग एवं स्टाफ नर्स अर्चना मौजूद रही।