January 23, 2025

प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर हटेंगे शहर से तीन टोल : विजय प्रताप सिंह

Faridabad Alive News: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने डंके की चोट पर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर आपसे वादा करता हूं कि शहर को टोल फ्री कराया जाएगा। गुडग़ांव, बदरपुर एवं सोहना टोल टैक्सों को खत्म करने का काम करेंगे। आज फरीदाबाद के लोग 6-6 टोल झेल रहे हैं, क्या कसूर है उनका।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का सालाना बजट 2500 करोड़ है, उसके बावजूद शहर के इतने बुरे हालात हैं। वो इसलिए कि 250-250 करोड़ की फाइलें बनाकर बिना काम किए रुपयों को खा जाते हैं। ऐसे में सीवर, जलभराव, सडक़ों, पार्कों, गंदगी की समस्या का समाधान कैसे संभव हो पाएगा। शहर के पॉश एरिया में भी एक-एक हफ्ते से पानी नहीं आ रहा है। यह बातें बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने रविवार को सैनिक कॉलोनी स्थित आवास पर सैनिक कॉलोनी के लोगों से एक मेल-मिलाप बैठक को सम्बोधित करते हुए कहीं।

बैठक सभी लोगों से रूबरू हुए और आए हुए लोगों से उनके सुझाव एवं समस्याएं सुनी। इस मौके पर विजय प्रताप ने कहा कि सैनिक कॉलोनी उनका गृह क्षेत्र है उन्होंने कहा कि सैनिक कॉलोनी के लोग उनका परिवार हैं और हर वर्ष एक कार्यक्रम ऐसा करेंगे, जिसमें सभी एकत्रित हो सकें और एक उत्सव के रूप में उसे मनाएंगे। हो सकता है पिछले समय में कुछ कमियां हमारी तरफ से रह गई हों, लेकिन इस बार इन कमियों को भुलाकर साथ देने का समय है। सैनिक कॉलोनी के लोगों को मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। मार्केट में जो जलभराव की समस्या है, उसका समाधान कराया जाएगा। लोग लाखों रुपए टैक्स देेने के बावजूद अपने मूलभूत कामों के लिए तरस रहे हैं और नेता व अधिकारियों के आगे हाथ फैला रहे हैं, जबकि यह हमारा अधिकार है। हमारे पैसे से हमें सडक़, सीवर, बिजली, पानी की सुविधा देना किसी भी सरकार का फर्ज है।भारतीय जनता पार्टी ने अपने दस साल के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया, सिर्फ लोगों को झूठ और बहकावे में बेवकूफ बनाने का काम किया है। एक भी नया कॉलेज बीजेपी पिछले 10 वर्षो में शहर में नहीं ला पाई।

बात करें मेट्रो की तो फरीदाबाद में मेट्रो लाने का काम कांग्रेस ने किया। बल्लभगढ़ से पलवल एवं गुडग़ांव तक ले जाने की बात इन्होंने की, लेकिन मेट्रो का एक पिलर भी नहीं लगा पाए।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है धर्म और जातिवाद के नाम पर लोगों को बहलाकर लूटने वाले भाजपा के नेताओं को बाहर भगाने का और प्रदेश, अपने शहर एवं अपने गांव की तरक्की में सहयोग बढ़ाने का। इसलिए अपने विवेक का प्रयोग करें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान का प्रयोग अपने हित में करें। सरकार बदलने के साथ ही आपको व्यवस्था परिवर्तन स्वयं दिखाई देगा और आप बिजली, पानी, सीवर के लिए नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय, कॉलेज, अस्पताल एवं शहर के सौंदर्यकरण की बात करेंगे।