Faridabad/Alive News : शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज आंधी के चलते बाटा फ्लाईओवर लगे लाईट (बिजली) के तीन खंबे अचानक गिर गए। अचानक खंबों के गिरने से वाहन चालक सहम गए। बताया जा रहा है कि बिजली के खंबे काफी पुराने थे और जर्जर हालत में थे।
प्रत्यक्षदर्शी मोहन का कहना है कि मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी के कारण पुल पर लगे लाईट के खंबे अचानक गिर पड़े। गनीमत यह रही कि ये खंबे किसी गाड़ी या बाइक सवार पर नही गिरे। अचानक खंबों के गिरने से एक बड़ा हादसा हो सकता था।
फ्लाईओवर पर लगा लंबा जाम
लाईट के खंबे के गिरने से बाटा फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के बीचों-बीच गिरे खंबे को लोगों की मदद से हटाया, तब जाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चला पाया। एनआईटी ट्रैफिक थाना प्रभारी दर्पण सिंह ने मौके पर पहुंचकर साईड किए गए टुटे खंबों को ट्रैक्टर की सहायता से उठवाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी को भी चोट नही आई, आंधी के कारण जिस समय लोहे के खम्बे गिरे उस समय आंधी की वजह से पुल पर ट्रैफिक नही था।