January 14, 2025

अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन दोस्तों की मौत, वाहन सीसीटीवी में कैद

New Delhi/Alive News: शुक्रवार रात को हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित विलसोनिया स्कालर्स होम के सामने ब्रिज पर शुक्रवार की रात तकरीबन एक बजे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों दोस्त प्रियांशु, प्रशांत पंडित और कुलदीप निवासी चाउ की बस्ती, लाइनपार मझोला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों दोस्तों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों दोस्त बरसात में घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान हादसा हुआ है। सीसीटीवी की मदद से बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।