January 3, 2025

तीन अलग-अलग दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज

Faridabad/Alive News : दहेज प्रताड़ना के अलग-अलग मामले में पुलिस ने मामले दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है. फरीदाबाद पुलिस ने तीनो मामलो की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनम पत्नी श्याम भंडारी निवासी वजीरपुर साई नगर नहरपार फरीदाबाद की शिकायत पर थाना भूपानी में अभियोग न0 247/17 धारा 498ए,406,323 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका विवाह श्याम भंडारी पुत्र राजेन्द्र भंडारी पुत्र सीताराम भंडारी निवासी जैन नगर जिला मधुबनी, हाल उत्तम नगर न्यू दिल्ली के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के बाद से ही मेरी ससुराल के लोगो ने मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था, जिसमें मेरे पति श्याम भंडारी, राजेन्द्र भंडारी (ससुर), दवेर शामिल है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष के लोगो की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

वही एक अन्य दहेज प्रताड़ना के मामले में थाना सैक्टर 55 पुलिस को दी अपनी शिकायत में नीतू पुत्री नेतराम निवासी गॉव मौहम्ताबाद जिला फरीदाबाद ने पुलिस को बताया कि मेरा विवाह सोमेश पुत्र कन्हैया निवासी गॉव अतवा जिला फरीदाबाद के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के बाद से ही मेरी ससुराल वाले सोमेश (पति), कन्हैया (ससुर), कमलेश (सास) व देवर व नन्द निवासीगण गॉव अतवा जिला पलवल मुझसे दहेज की मांग करने लगे व मेरे साथ मारपीट करने लगे। थाना सैक्टर 55 पुलिस ने अभियोग न0 340/17 धारा 498ए,506,34 आई.पी.सी. के तहत दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

इसके अलावा करीना पुत्री करीम खॉन निवासी खॉन मार्किट राजीव कालोनी बल्लबगढ़ की शिकायत पर थाना सैक्टर 55 फरीदाबाद में अभियोग न0 341/17 धारा 498ए,506,34 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे शिकायतकर्ता ने बतलाया कि मेरा विवाह रहीश मौहम्मद पुत्र दोलत खॉन निवासी गॉव बिजरारी पुरी जिला महोवा यू.पी. के साथ मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार हुआ था। विवाह के बाद से ही मेरी ससुराल वाले रहीश मौहम्मद (पति), दोलत खॉन (ससुर), मुन्नी (सास) व नन्द निवासीगण गॉव बिजरारी जिला महोवा यू.पी. मुझसे दहेज की मांग करने लगे व मेरे साथ मारपीट करने लगे। शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस से मांग की है कि आरोपीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये और मुझे न्याय दिलाया जाये।