Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने 13 जून से लापता हुए बैंक मैनेजर की तलाश कर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 जून को लापता युवक अजय (बदला हुआ नाम) के परिजनों ने पुलिस थाना सेक्टर 8 में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके युवक की तलाश शुरू की गई।
पुलिस में दी शिकायत के अनुसार लापता युवक अजय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था। वह 13 जून को घरवालों से यह कहकर निकला था कि वह बैंक में जा रहा है परंतु जब शाम को वह वापस नहीं आया तो उन्होंने उसे फोन करने की कोशिश की। परंतु उनकी अजय से बात नहीं हो पाई। काफी समय इंतजार करने के पश्चात उन्होंने अपने आस-पड़ोस तथा बैंक में भी पूछताछ की। परंतु अजय का कोई पता नहीं चला।
अगले दिन अजय के परिजनों ने पुलिस में अपनी शिकायत दी जिसके आधार पर अजय की तलाश शुरू की गई और अजय को दिल्ली के जंगपुरा से बरामद कर लिया गया। पुलिस पूछताछ करने पर सामने आया कि अजय किसी मानसिक तनाव से गुजर रहा था और इसी के चलते वह घर से चला गया था।