December 24, 2024

तीन दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला जारी, 40 कलाकार ले रहे हैं भाग

Faridabad/Alive News: 37वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला में सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग द्वारा शिल्प मेला के प्रवेश द्वारा 4 पर डिज़ाइनर गैलरी परिसर में तीन दिवसीय चित्रकारी कार्यशाला आयोजित की गयी है। इस कार्यशाला में देश के विभिन्न प्रदेशों के लगभग 40 कलाकार भाग ले रहे हैं। यह कार्यशाला 11 फरवरी को संपन्न होगी। कार्यशाला का शुभारंभ प्रख्यात चित्रकार जतिन अजारी द्वारा विभाग की सांस्कृतिक अधिकारीयों रेनू हुड्डा एवं सुमन डांगी की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला में आमंत्रित सभी कलाकार अपनी कलाकृतियों से मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं।