Faridabad/Alive News : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव के बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और इसके बाद परिवहन मंत्री ने बास्केटबॉल उछाल कर खेल शुरू करवाया।
इस अवसर पर हरियाणा के परिवहन मंत्री ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का खेल महोत्सव करवाने के लिए आभार जताया और कहा कि खेलो से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी भाई चारे की भावना बढ़ती है।