Faridabad/Alive News: सेक्टर-14 स्थित मानव रचना सोपर्ट्स अकैडमी में तीन दिनों तक चली 41 वीं जिला फरीदाबाद बैडमिंटन चैंपियनशिप का आज रंगारंग समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी के.के. खन्ना ने विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड भेंट की।
इस अवसर पर मानव रचना स्पोट्र्स अकैडमी के निदेशक सरकार तलवार, जिला फरीदाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा, संयुक्त सचिव हेमंत शर्मा, टेक्निकल हेड रवि चौहान, कोच संजय नागर कोच, आदित्य मेहता आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। इस चैंपियनशिप में गल्र्स अंडर थर्टीन आयु वर्ग में अनन्या नेगी गल्र्स डबल में अध्य शमा, तनवी गुप्ता व ब्वॉय अंडर थर्टीन आयु वर्ग में लक्ष्य सिंघल व पार्थ गवरी चैंपियन बने।
अंडर फिफ्टीन बॉयज आयु वर्ग में पार्थ गवरी अंडर फिफ्टीन गल्र्स सिंगल आयु वर्ग में अनमोल तथा बॉयज डबल में पार्थ गवरी व विनेश बंसल चैंपियन बने। अंडर.17 बॉयज आयु वर्ग में मनराज सिंह मिक्स डबल में मनराज सिंह व रिद्धिमा वॉइस डबल में रक्षित खन्ना व रॉयल टोंगर गल्र्स डबल में अनमोल व रिद्धिमा चैंपियन बने।
गर्ल्स डबल आयु वर्ग में बरूनी व मेधावी प्रथम स्थान पर रहे तथा संजना व जिया रावत द्वितीय स्थान पर रहे बॉयज डबल में गौरव सिंह व हर्ष सिंह तथा बॉयज सिंगल में मनराज सिंह चैंपियन बने। महिला डबल आयु वर्ग में नूपुर व तन्वी ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे। मिक्स डबल में गौरव शर्मा व रिद्धिमा रतूड़ी चैंपियन बने। महिला सिंगल आयु वर्ग में अनमोल तथा मेंस सिंगल में मनराज सिंह चैंपियन बने।
मास्टर मिक्स डबल आयु वर्ग में आशीष व निर्मला तथा मेंस सिंगल 45 आयु वर्ग में हेमंत शर्मा व मेंस सिंगल 55 आयु वर्ग में एमएस सपरा चैंपियन बने बने। मेंस सिंगल 65 फाइबर में रवि कालरा तथा मेंस डबल में डीके जैन व रवि कालरा चैंपियन बने। समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के.के. खन्ना ने कहा कि फरीदाबाद से अच्छे खिलाड़ी निकलते रहे हैं।
उनका कहना था कि निकट भविष्य में भी फरीदाबाद खेल के मामले में पीछे नहीं रहेगा तथा देश के लिए अच्छे खिलाड़ी उपलब्ध कराता रहेगा। मानव रचना स्पोट्र्स अकैडमी के निदेशक सरकार तलवार व जिला फरीदाबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा सफल आयोजन के लिए समस्त कोच व स्टाफ का आभार प्रकट किया।