December 25, 2024

दहेज के मामले में पीओ पर चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा 56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने वर्ष 2005 के दहेज के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बलजीत, राजो बाई उर्फ लाडो तथा गोगा बाई का नाम शामिल है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के मेवाड़ा गांव के रहने वाले हैं। अक्टूबर 2005 में आरोपियों के खिलाफ दहेज का मुकदमा में दर्ज हुआ था। आरोपी पीड़ित महिला के रिश्ते में ननद और जीजा लगते हैं। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी मौके से फरार हो गए जो पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदलकर रहने लगे।

आरोपियों को जेएमआईसी श्री पुष्पेंद्र कुमार यादव द्वारा अगस्त 2006 में पीओ घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उक्त तीनों आरोपियों को जेसीबी चौक से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करते हुए भेज दिया गया है।