January 23, 2025

एक बालिग व एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के आरोप में एक युवती सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक बालिग व एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत के पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार एक पीड़ित व्यक्ति ने गदपुरी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी जिले के निजी कॉलेज में पढ़ती है। पीड़ित की बेटी के पास ज्योति नाम की एक लड़की का आना-जाना था। 6 अगस्त को पीड़ित की बेटी घर से कॉलेज गई थी।

लेकिन देर शाम तक भी वापस घर नहीं आई। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि ज्योति उसकी बेटी की बात अपने भाई बलराम से करवाती थी। बलराम भी उसी दिन घर से लापता हो गया। वहीं पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी को ज्योति की सह पर बलराम ही अपने साथ भगाकर ले गया है। इसी प्रकार दूसरे मामले में एक पीड़ित व्यक्ति ने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को गांव यादूपुर निवासी सुखबीर गत 6 अगस्त को उनकी गैर मौजूदगी में घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।