January 19, 2025

शराब की तस्करी करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : शराब तस्करी करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तारक्राइम ब्रांच ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिंकू के कब्जे से पुलिस ने 78 बोतल रॉयल स्टैग, 33 बोतल, रॉयल स्टैग बैरर 7 बोतल सिग्नेचर, 20 बोतल ब्लेंडर बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में पिन्कू, अभिषेक और दिवाकर का नाम शामिल है। आरोपी पिन्कू गांव मिठोली मथुरा उत्तर प्रदेश, आरोपी अभिषेक मूल रुप से बिहार हाल लक्कडपुर तथा आरोपी दिवाकर डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी पिन्कू को छायंसा से, आरोपी अभिषेक को कान्त इन्कलेव रोड सुरजकुण्ड से तथा आरोपी दिवाकर को गांव नवादा से काबू किया है।

अभिषेक से थाना सुरजकुण्ड पुलिस टीम ने 204 पव्वा देसी शराब बरामद किये है तथा दिवाकर से अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने 50 अध्धा देसी शराब बरामद किये है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानो में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।