December 24, 2024

चोरी के मुकदमे में फरार तीन आरोपी दबोचे

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रतन, कृष्ण और शिवम का नाम शामिल है। आरोपी रतन मूल रूप से उत्तराखंड के गांव चपड़िया का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के सैक्टर 23 में आरोपी कृष्ण उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का तथा आरोपी शिवम उत्तर प्रदेश के जिला एटा गाँव रशीदपुर का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी शिवम को फरीदाबाद के सेक्टर 12 से आरोपी रतन व कृष्ण को सेक्टर 24 से चोरी के मुकदमों में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी की वारदात को पैसे के लालच में आकर अंजाम दिया था। आरोपी रतन व कृष्ण पिछले 1 साल से कंपनी में काम कर रहे थे। आरोपी रविवार की रात को कंपनी में अकेले थे जिन्होंने योजना के तहत कंपनी के सीसीटीवी कैमरे बंद कर 15 पेटी पैकिंग पिन चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।