December 19, 2024

जूम की सेवा डाउन होने से हजारों उपयोगकर्ताओं को हुई परेशानी, डाउनडिटेक्टर ने दी जानकारी

New Delhi/ Alive News: वीडियो कॉलिंग एप जूम की सेवा हजारों उपयोगकर्ताओं के लिए गुरुवार रात को बाधित हो गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने डाउनडिटेक्टर के हवाले से यह जानकारी दी है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक गुरुवार को जूम वीडियो कम्युनिकेशंस हजारों यूजर्स का डाउन हो गया। गौरतलब है कि डाउनडिटेक्टर एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न वेबसाइटों और सेवाओं की स्थिति के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करता है।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार 15,000 से अधिक लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि जूम की ऑडियो-स्ट्रीमिंग में समस्या आ रही है। डाउनडिटेक्टर अपने प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ता द्वारा सबमिट की गई त्रुटियों सहित कई अन्य स्रोतों से स्थिति को एकत्रित करके विभिन्न वेबसाइटों और सेवाओं के अस्थायी रूप से बाधित होने की समस्या को ट्रैक करता है। हालांकि इस समस्या को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने जब जूम से संपर्क किया तो उसने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।