December 24, 2024

साइबर क्राइम के जरिए खाते से उड़ाए हजारों रुपये

Palwal/Alive News : साइबर क्राइम के जरिए एक महिला के खाते से 26 हजार 350 रुपये निकाल लिए गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी कुलदीप के अनुसार कैलाश नगर निवासी दर्शना ने शिकायत दर्ज कराई है कि 23 मई वर्ष 2020 को मेरे पास एक फोन आया और खाता से संबंधित कुछ जानकारियां ली। जिसके बाद खाते से 26 हजार 350 रुपये काट लिए गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।