January 20, 2025

अलग अलग ब्लड़ ग्रुप के हजारों रक्ताओं का ड़ाटा मिलेगा एक किल्क पर: राज्यमंत्री कृष्ण बेदी

Kurukshetra/Alive News : श्री सनातन विधापीठ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह 2018 का आयोजन मल्टी आर्ट कल्चर सैंटर मैक में किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में जिला रैड क्रास सोसायटी और अनेक अन्य समाजिक संस्थाओं की भूमिका रही। कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने बत्तौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में लाड़वा विधायक ड़ॅा पवन सैनी ने बिशेष अतिथि के रुप में भाग लिया वहीं अध्यक्षता महेश मुनि जी महाराज और जय भगवान शर्मा डीडी ने की। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने संस्थान द्वारा जरुरतमंद लोगो के कल्याण और आमजन की भलाई के लिये किये जा रहे कार्यों की सराहना की । कृष्ण बेदी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई कल्याणकारी कार्य नही है

 राज्यमंत्री कृष्ण बेदी,विधायक पवन सैनी, जय भगवान शर्मा डीडी, बाबा महेश मुनि और सलिन्द्र पराशर ने सनातन विधापीठ एंडरॉयड गुज्गल एप लांच की जिसमें दस हजार के करीब ब्लड़ डोनर का अलग-अलग गु्रपों के साथ डाटा है। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि समय पर रक्त की उपलब्धता किसी जरुरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकती है। इस अवसर पर राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, पवन सैनी, डीडी शर्मा,महेश मुनि, मल्टी आर्ट कल्चर सैंटर मैक के मुख्य सलाहकार मेहश जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापूर ,टेरी के मुख्य सलाहकार डा एमपी गुप्ता ने समाजिक कल्याण कार्यों में जुटी समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधयों और रक्तदाताओं का सम्मान किया । इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सलिन्द्र पराशर ने कहा कि सनातन विधापीठ शिक्षा,स्वास्थ्य और कला संस्कृति को समर्पित संस्थान है। पराशर ने सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि संस्थान का उदेश्य समाज की भ्लाई में जुटी सभी संस्थाओं का मनोबल बढाना है।

कार्यक्रम के अंत में मैक के सलाहकार डा, महेश जोयाी से अतिथियों कास स्वागत किया । इस अवसर पर कंवलजीत अजराणा,डीडीपीओ कपिल शर्मा,सुरजीत कौर जिला कल्ययाण अधिकारी,सुशील राणा,हैप्पी विर्क,प्रधान सिंह कंग,कैप्टन जसमीत सिंह,मीरा गौतम,थानेसर प्रभारी मख्खन शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

इन रक्तदाताओं को मिला अनेक बार रक्तदान करने पर सम्मान

सनातन विधापीठ द्वारा आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में अनेक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रदीप शर्मा ,दर्शन पाहवा,राजेन्द्र कुमार,मनोज कुमार,रोहिणी,सोनिया,निर्मल धीमान,भावना सेठी ,रविन्द्र कौशिक,प्रधान सिंह कंग समेत अनेक रक्तदाताओं का सम्मान किया गया ।

किस किसा संस्था को मिला सम्मान
इस अवसर पर दिया संस्था बाबैन से डा0 दिपक देवगन,आयुष गुपत ऑक्टेक्वि कलब लाड़वा,टेरी कॉलेज सागर गुलाटी,मिलेनियम स्कूल डा, एके सिंह,ड़ा योगेश्वर जोशी प्रिंसिपल बीपीआर कॉलेज,द्रोणाचार्य एकेड़मी विवेक शर्मा,किडज़ी स्कूल प्रमिन्द्र बाठ,रॉटरी कलब कुरुक्षेत्र डा0 नीरज मित्तल,लांयस कलब आंनद बजाज,कला भारती डा0 अशोक यमन सैनी,फिनिक्स कलब डा, विवेक कक्कड,जेसीआई कलब डा0 गणेश खोसला,कॉसमिक एस्ट्रो डा0 सुरेश मिश्रा,अरोज्य ड़ेटल केयर डा, मनीष मदान,लक्ष्मी बीकानेर मिष्ठान शाहाबाद जसंबत सिहं,यूथ फैडरेशन कुरुक्षेत्र से नवनीत सैनी,आमितर कन्या गुरुकुल कुरुक्षेत्र इंन्द्रजीत,इन्चार्ज जिला रैड क्रास सोसायटी डा0 राजेन्द्र सैनी को सम्मानित किया गया ।

आमितर कन्या गुरुकुल की छात्राओं ने बांधा समा,लघु नाटिका ने झाकझोरा


रक्तदाता सम्मान समारोह में आमातिर कन्या गुरुकुल बचंगाव गामढी की छात्राओं द्वारा रक्त की कमी और रक्तदान करने से पूर्व आम और खास आदमी की झिझक को लघु नाटिका के माध्यम से दर्शाया। छात्राओं की नाटक न केवल चर्चा बनी बल्कि जमकर तालियां भी बजी । छात्राओं ने दुर्घटना ,मृत्यू और अस्पतालों में रक्त की बिक्री को दिखाया। नाटक में छात्राओं ने पदमावती पर भी कटाक्ष किया। जिसकी दर्शकों ने कंठमुक्त प्रशंसा की।

सचिव ,गनमैन, ड्राईवर को रक्तदान के लिये प्रेरित करने वाले रक्तदानी विधायक को मिला बिशेष सम्मान
कार्यक्रम में बिशेष अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक डा0 पवन सैनी जहां ख्ुाद 28 बार रक्तदान कर चुके वहीं अपने ड्राईबर,सचिव और गनमेन को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर चुके है। विधायक डा, पवन सैन्ी की प्रेरणा से गनमेन,ड्राइवर और सचिव कई कई बार रक्तदान कर चुके है। सनातन विधापीठ के कार्यक्रम पवन सैनी को बिशेष सम्मान दिया गया ।