June 27, 2024

विवो कंपनी का ऐजेंट बन ठगे हजारों

Palwal/Alive News: मोबाइल फोन का सर्विस सैंटर के देने के नाम पर धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से 60 हजार रुपये ठग लिए गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के अनुसार गांव कुसलीपुर निवासी चंदर प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने गत 16 जुलाई को विवो कंपनी (मोबाइल फोन) की मेल आईडी पर सर्विस सैंटर लेने के लिए मेल भेजी।

तीन-चार दिन बाद पीड़ित के पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम पवन कुमार बताते हुए विवो कंपनी का ऐजेंट बताया तथा दो किश्त 17 हजार 500 व 60 हजार की पहले जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने दस हजार रुपये 28 जुलाई व 50 हजार रुपये 30 जुलाई को उनके खाते में पेटीएम से जमा करा दिए।

जिसके बाद पीड़ित को दो अलग-अलग लैटर भेजे गए और एक लाख 55 हजार रुपये और जमा करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने मना किया तो जमा कराए हुए रुपये वापस करने व किसी प्रकार का कोई सर्विस सैंटर ना देने से साफ इंकार कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।