January 22, 2025

खाते में पैसे डालने के बहाने ठगे हजारो

Palwal/Alive News: पलवल में साइबर क्राइम के मामले बढ़ने लगे है। साइबर क्राइम से जुड़ा एक और मामला सामने एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये काट लिए गए है। पीड़ित की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ के अनुसार गांव हसापुर निवासी दीपक ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 11 जुलाई वर्ष 2020 को मेरे बड़े भाई सुभाष के फोन पर एक फोन आया और कहा कि में आपका दोस्त रोहतक से काला बोल रहा हूं। मुझे आपके खाते में 20 हजार रुपये डालने है। जिसके लिए फोन पे की डिटेल बता दो।

उसके बाद व्हाट्सअप ऐप नंबर पर एक बार कोड भेजा। पीडि़त ने जैसे ही उस बार कोड को स्केन किया तो तुरंत खाते से 20 हजार रुपये कट गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।